SBI से सांठ गांठ कर बिल्डरों ने लोगों के ऋण कराये अपने खाते में ट्रान्सफर
निवेदन इस प्रकार है कि मे और मेरे साथ लगभग 580 home buyers ने वर्ष 2012-2017 के दौरान, M/s रेड एप्पल hones, राज नगर extension,DPS स्कूल नजदीक , मोरटा पुलिस चौकी मेरठ रोड N H 58 Ghaziabad UP मे 1/ 2/ & 3 bhk फ्लैट्स pre-lunching फेस मे बुक किया जिस पर साल 2015-2107 के बीच बिल्डर द्वारा buyers को इस विश्वास मे लेकर कि आप यादि लोन करवाते है तो आपको जल्द हि अपने अपने फ्लैट्स कि possision मिल जाएगी ये बताकर SBI जनकपुरी ईस्ट, दिल्ली से Home लोन करवा दिया।
लेकिन बैंक ने उक्त प्रोजेक्ट मे ज़मीन से जुड़े पेपर्स / एवं GDA से प्रोजेक्ट पर construction कि permission से संभंधित NOC & other important पेपर्स कि जांच पड़ताल किये बिना एवं बिल्डर द्वारा बिना buyers से लोन अमाउंट कि डिमांड किये सीधे बैंक से संपर्क कर approved होम लोन का 70% – 80% पैसा बैंक ने बिल्डर को सीधे ट्रांसफर किया। जिसका कोई communication/ जानकारी किसी भी home लोन buyers को बैंक या बिल्डर कि और से नहीं दी गई।
हम सभी buyers ने बैंक कि उक्त शाखा प्रबन्धक से जब कई बार संपर्क करने कि कोशिश तब शाखा प्रबन्धक ने ये कहकर मिलने से मना कर दिया कि आप अपने बिल्डर से बात करें। बैंक ने सब लीगल तरिके से लोन का अप्रूवल & आप कि अनुमति से हि बिल्डर को अमाउंट ट्रांसफर का process अपनाया है। जब इस से संभंधित पेपर्स फ्लैट्स buyers ने बैंक से मांगे तो बैंक ने सीधे सीधे पेपर्स देने से ये कहकर इंकार कर दिया कि आप के सारे पेपर्स बैंक से बिल्डर ले गया है। वहीं आपको पेपर्स देगा।
सभी और से हताश एवं निराश हम buyers, अपने फ्लैट्स मिलने कि उम्मीद लिए उक्त बैंक पर लापारवाही बरतने, buyers के साथ धोखा धडी करने/ बिल्डर के साथ सांठ गांठ कर ठगी करने/ बिना buyers के हस्ताक्षर एवं सहमति लोन का पैसा बिल्डर को देने/ buyers के फर्जी हस्ताक्षर एवं बिल्डर के फर्जी – अधूरे पेपर्स पर लोन कि निकासी से संभंधित – ठगी & 420 (धोखाधडी) धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करने का आग्रह करते है। एवं संभंधित बैंक पर कडी से कडी कारवाही करने हेतु आपसे निवेदन करते है।