भलस्वा डेयरी इलाके में युवक ने पता बताने से किया इंकार, तो मार दी गोली

दिल्ली- एनसीआर। भलस्वा डेयरी इलाके में पता बताने से इन्कार पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पिस्टल और दो कारतूस मिले हैं।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि बृहस्पतिवार को भलस्वा डेयरी में एक युवक को गोली मारने की जानकारी मिली। शिकायतकर्ता अकसर के हाथ में गोली लगी थी। उसने बताया कि वह सोम बाजार रोड के पास टहल रहा था, तभी दो व्यक्ति उसके पास आए। एक ने उससे समीर के रहने का पता पूछा।
उनके इन्कार पर एक बदमाश ने उनपर गोली चला दी। गोली उनके बायें हाथ पर लगी। पुलिस ने पीड़ित का अस्पताल में इलाज करवाया और उनके बयान पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी जांचे। जिसके जरिये शनिवार को जेजे कालोनी भलस्वा डेरी से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान समीर उर्फ नवाब और राजेश उर्फ मुकेश के रूप में हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हथियार को दीपक उर्फ पैशन से खरीदा था। दीपक भलस्वा डेयरी थाने का घोषित बदमाश है। पुलिस दीपक की तलाश कर रही है।