उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बैंक में तैनात गार्ड ने मैनेजर पर पेट्रोल छिड़क दिया और उसके बाद आग लगा दी. इस घटना से बैंक परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने जैसे-तैसे आग बुझाई और सूचना पुलिस को दी.
जानकारी के अनुसार, यह घटना धारचूला स्टेट बैंक की है. यहां तैनात गार्ड का बैंक के ब्रांच मैनेजर के साथ विवाद हो गया था. इसी को लेकर गार्ड मैनेजर से नाराज चल रहा था. उसने सनक में आकर ब्रांच मैनेजर पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी. देखते ही देखते बैंक मैनेजर आग की लपटों में घिर गए.
वारदात के बाद स्टेट बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने जैसे-तैसे आग को बुझाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस तुरंत ब्रांच मैनेजर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मैनेजर के साथ हुए विवाद के बाद सनकी गार्ड ने मैनेजर को जला दिया है. ब्रांच मैनेजर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी गार्ड को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
पूर्व छात्र ने प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर लगा दी थी आग
इसी तरह का मामला मध्य प्रदेश के इंदौर में भी सामने आया था. यहां एक कॉलेज के पूर्व छात्र ने फार्मा विभाग की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया था. घटना में प्रिंसिपल 80-90 प्रतिशत तक झुलस गईं थीं. गंभीर हालत में उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र आत्महत्या करने की फिराक में था, लेकिन तब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस ने बताया था कि छात्र ने मार्कशीट नहीं मिलने से नाराज होकर घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में वह खुद भी झुलस गया था. पुलिस ने कहा था कि सिमरोल थाना क्षेत्र में स्थित प्राइवेट कॉलेज के फार्मा विभाग की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा छुट्टी के बाद घर जाने के लिए पार्किंग में अपनी कार के पास पहुंची थीं, तभी उज्जैन के नागदा का रहने वाला 24 साल का पूर्व छात्र पहुंचा और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी.