मेट्रो में पार्टी करनी है तो जानिए नए नियम, NMRC ने ‘सेलिब्रेशन ऑन व्हील्स’ में किए तीन बड़े बदलाव
नोएडा-ग्रेनो मेट्रो लाइन में अब सुबह 11 से शाम पांच बजे तक ही जन्मदिन और पार्टी मना सकेंगे। अभी तक मेट्रो संचालन के किसी भी समय जन्मदिन मनाने की सुविधा थी। कुछ महीने पहले सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर एक यूट्यूबर के जन्मदिन में दिल्ली-एनसीआर से काफी प्रशंसक पहुंचने पर व्यवस्था बिगड़ गई थी।
एनएमआरसी की ओर से फरवरी 2020 से नोएडा-ग्रेनो के बीच चलती या खड़ी हुई मेट्रो में जन्मदिन और पार्टी आदि मनाने की सुविधा दे रखी है। अधिकारियों ने बताया कि अब सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ही जन्मदिन मना सकेंगे, जबकि रविवार को पूरे दिन कभी भी मना सकेंगे। इसकी वजह यह है कि व्यस्त समय में पार्टी की वजह से अन्य लोगों को दिक्कत नहीं होगी।
आवेदन के साथ पैसा जमा करना होगा
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक लोग ऑनलाइन फार्म जमा करने के बाद जरूरी चीजों की जानकारी लेते थे। सिक्योरिटी राशि जमा करने में देरी करते थे। अब ऑनलाइन आवेदन के साथ ही पैसा जमा करना होगा।
एक ही कोच बुक होगा
दूसरा बदलाव मेट्रो कोच को लेकर किया गया है। अभी तक चलती मेट्रो के चारों कोच बुक किए जा सकते थे, लेकिन अब सिर्फ एक कोच ही बुक होगा। हालांकि खड़ी हुई मेट्रो के चारों कोच बुक करने की सुविधा पहले की तरह चलती रहेगी। एक कोच में 50 लोगों को पार्टी मनाने की अनुमति है।
एनओसी लाना होगा
तीसरा बदलाव एनओसी को लेकर किया गया है। पार्टी के लिए पुलिस व अन्य संबंधित विभाग से एनओसी लाकर पहले ही एनएमआरसी को देनी होगी। अभी तक यह जरूरी नहीं था। इसके अलावा बुकिंग करने वाले को यह शपथ पत्र भी देना होगा कि तय मानक के हिसाब से ही उसने संबंधित लोगों को बुलाया है।