सूरजपुर में रास्ते की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण एवं करप्शन फ्री इंडिया संगठन करेगा आंदोलन।
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले प्रमुख गांव सूरजपुर में मूलभूत सुविधाओं का अंबार लगा हुआ है गांव में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं मुख्य रास्ते पर जलभराव एवं कीचड़ भरा हुआ है गांव की समस्या के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कीचड़ युक्त रास्ते पर पहुंचकर जताया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ रोष।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले प्रमुख गांव सूरजपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के समीप गांव के मुख्य रास्ते पर जलभराव एवं कीचड़ की वजह से बड़े बुजुर्ग एवं स्कूली बच्चों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 2 वर्ष से यही समस्या है ग्रामीणों में इस समस्या के प्रति काफी रोष है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि यह मार्ग नीचा होने की वजह से हमेशा गंदगी एवं जलभराव रहता है। लेकिन शर्म की बात यह है कि ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्राधिकरण दफ्तर में शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। यहां गंदगी के अंबार लगे हुए हैं साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है आए दिन बड़े बुजुर्ग गिर कर चोटिल हो रहे हैं। गंदगी के कारण संक्रमण रोग फैलने का खतरा बना हुआ है अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं ग्रामीण आंदोलन करेंगे।
इस दौरान- रविंद्र गौतम विजय सिंह राहुल विशाल सिंह विकास कुमार रोहित कपिल प्रेमी वीर सिंह जाटव राजकुमार अमर सिंह नीरज जतिन जाटव सोनू दिनेश राज कुमार जाटव सचिन रमन निक्की आदि लोग मौजूद रहे।