अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

नहीं म‍िला न्‍याय तो नाबाल‍िग दुष्‍कर्म पीड़‍िता ने दे दी जान, अगवाकर ले गए थे लखनऊ

अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर में आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला गैंगरेप से जुड़ा है. दरअसल, गैंगरेप पीड़िता नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी, जिससे पीड़िता सदमे में थी. कई दिनों से वह अवसाद में थी. तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. विवेचना की जा रही थी. जानकारी के मुताबिक पीड़िता के साथ दिन दहाड़े अपहरण कर गैंगरेप किया गया था. घटना के 15 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार नहीं कर सकी. वजह जो भी हो, लेकिन इस मामले में पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आइए बताते हैं पूरा मामला.

दिनदहाड़े हुआ था पीड़िता का किडनैप

दरअसल, मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रात के समय नाबालिग छात्रा ने घर के अंदर फांसी लगा ली, उस समय उसके पिता घर में नहीं थे. सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. इस मामले में पीड़िता के पिता ने बताया कि बीते 16 सितंबर को जब उसकी बेटी स्कूल से निकली तो कार सवार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. उसको लेकर लखनऊ गए. जहां 2 लोगों ने उसका बलात्कार किया. ये क्रम चलता रहा, जिसके बाद 18 सितंबर को पीड़िता जैसे तैसे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकली.

परिजनों को सुनाई थी आपबीती

घर पहुंचकर उसने परिजनों को आप बीती सुनाई. पिता ने बताया की उसकी बेटी ने गैंगरेप के एक आरोपी की पहचान भी की थी. इस बात की जानकारी उसने पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता का बयान कराया और मेडिकल भी करा लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता के पिता ने इस मामले में एसपी से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ.

जानकारी के मुताबिक मामले के विवेचक बीते शाम पीड़िता के घर पहुंचे थे. तब पीड़िता ने विवेचक से साफ कहा था कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी, जिसके बाद उसने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर 16 सितंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया  था. पीड़िता की बरामदगी के बाद उसका बयान दर्ज कराया गया. साथ ही मेडिकल भी हुआ, जिसमें गैंगरेप की पुष्टि हुई. इसके बाद अपहरण मामले में गैंगरेप की धारा बढ़ाई गई. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights