‘उठा ले जाऊंगा… टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दूंगा’, सिरफिरे आशिक ने नाबालिग को दी धमकी
कानपुर। नौबस्ता पुलिस ने छात्रा से छेड़खानी करने वाले आरोपी को चमनगंज से गिरफ्तार कर लिया है। छेड़खानी का मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी ने छात्रा को घर जाकर श्रद्धा की तरह हत्या करने के बाद उसके 35 टुकड़े जंगल में फेंकने की धमकी दी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।
किदवई नगर वाई-वन ब्लॉक में रहने पीड़िता ने बताया कि चमनगंज के गांधी पार्क के पास रहने वाला युवक मो.फैज उसे डेढ़ महीने से छेड़खानी कर रहा है। वह स्कूल और कोचिंग आते-जाते अश्लील कमेंट भी करता था। कई बार समझाने के बाद भी नहीं मानने पर छात्रा के पिता ने नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही आरोपी ने छात्रा को घर आकर धमकी दी थी।
आरोपी ने छात्रा से कहा था कि मुझसे शादी कर लो। नहीं तो श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करके जंगल में फेंक दूंगा। परिजन लाश तक नहीं ढूंढ पाएंगे। इससे तंग आकर लड़की ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। इस दौरान छात्रा के भाई को घर से खींचकर उसके साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया।
इसके बाद अपनी कलाई की नस भी ब्लेड से काटने का नाटक किया। छात्रा के साथ उसके परिवार के लोगों ने भी घर से निकलना बंद कर दिया है। उनका कहना है कि आरोपी को जेल नहीं भेजा तो वह हम लोगों की हत्या कर देगा। इसके बाद नौबस्ता पुलिस ने हलीम कालेज चौकी के पीछे पार्क से आरोपी मो. फैज को गिरफ्तार कर लिया है।