
बेतिया। अवैध संबंध के विरोध करने पर पति ने अपने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया है, जिससे वह जलकर बुरी तरह से घायल हो गई है। घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के बासरा गांव की है। पीड़ित महिला के पिता ने बताया कि उसके दामाद की किसी अन्य लड़की से अवैध संबंध था।
वहीं अवैध संबंध को लेकर उसकी बेटी हमेशा विरोध करती थी। जिससे वह हमेशा मारपीट हुआ प्रताड़ित करते रहता था। वहीं शनिवार की देर रात्रि दोनों पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा झंझट हुआ और वह अवैध संबंध का विरोध करने लगी। उसके बाद दामाद ने मेरी बेटी के शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। जिससे वह पूरी तरह जलकर घायल हो गई है।
घायल महिला की मायका जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के हॉट सरिया वार्ड नंबर 4 में है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में बेटी के घर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया ले गए। जहां पर घायल महिला का इलाज चल रहा है। इधर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोपी मोहम्मद रफीक को भी हाथ पैर बांधकर जीएमसीएच बेतिया ले गए। जहां से पुलिस परिजनों के चुंगल से छुड़ाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामलें मे गहनता से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि पीड़ित महिला आठ माह की गर्भवती भी है।
इधर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक महिला को उसके पति ने जला दिया है। मामले में घायल महिला के पति के बयान पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। आरोपी पति को जीएमसीएच से गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बोन वार्ड में चल रहा है। प्रथम दृष्टि से मामला घरेलू कलह का बताया जाता है।