अवैध संबंधों के शक में ईंट से सिर कुचलकर पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या
मेरठ (आरएनएस)। देर रात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के शक में एक टैक्सी ड्राइवर ने ईंट से सिर कुचलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सुबह घटना की जानकारी के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक लखवाया गांव स्थित सरकारी विवाह मंडप में पिछले कई दिनों से टैक्सी ड्राइवर राजू अपने पत्नी सीमा और बेटी वंशिका, अंशिका व प्रियांशी के साथ रह रहा था। वंशिका के मुताबिक सोमवार की रात उसकी मां सीमा किसी युवक से फोन पर बात कर रही थी। जिस बात को लेकर राजू और सीमा के बीच झगड़ा हो गया।
इस दौरान दंपति ने बच्चों को दूसरे कमरे में सुला दिया और खुद भी सो गए। सुबह को पड़ोस में ही रह रही सीमा की मां विमला अपनी बेटी के घर पर पहुंची तो कमरे में सीमा की खून से लथपथ लाश देख उसके होश उड़ गए। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की।
सीमा की हत्या ईंट से सिर कुचलकर की गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद राजू घर से फरार है। वहीं मृतका और राजू का मोबाइल भी मौके पर नहीं मिले। सीमा की मां विमला ने आरोप लगाया कि उसका दामाद राजू अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। विमला ने राजू पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए घटना की तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।