उत्तर प्रदेशराज्य

रिवाज संस्था की साइकिल रैली में सैकड़ों बच्चों ने लिया भाग

रोटरी क्लब का मिला साथ, लकी ड्रॉ द्वारा प्रतिभागियों को साइकिल,

हैंड ब्लैडर, टोस्टर, बैग्स, टी-शर्ट, क्रोकरी सेट का वितरण

आगरा। शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था रिवाज द्वारा आगामी आज रविवार 20 नवंबर को शहरवासियों में जागरूकता लाने के लिए एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से सिद्धि प्लाजा, 100 फिट रोड, जीवन ज्योति, दयालबाग पर किया गया। इस आयोजन को प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवी दिनेश बंसल कातिब को समर्पित किया गया। संस्था के निर्देशिका मधु सक्सेना ने बताया कि समाजसेवी दिनेश बंसल कातिब को समर्पित इस साइकिल रैली का आयोजन हर वर्ष करने का संकल्प लिया गया है। रिवाज संस्था द्वारा आयोजित साइकिल रैली को रोटरी क्लब का भी साथ मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं मुख्य अतिथि आलोक अग्रवाल (बीएम हॉस्पिटल), समाजसेवी शकुन बंसल, वीरेन मित्तल (सीए), प्रमुख समाज सेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स), कार्यक्रम अध्यक्ष भरत शर्मा, निर्देशिका मधु सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
साइकिल रैली में शहर की प्रमुख विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों एवं नागरिकों ने प्रतिभाग किया। लकी ड्रॉ द्वारा प्रतिभागियों को साइकिल, हैंड ब्लैडर, टोस्टर, बैग्स, टी-शर्ट, क्रोकरी सेट का एवं सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। रैली में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नाश्ते के पैकेटों का वितरण भी किया गया। वहीं अतिथियों को पॉलिथीन के प्रति जागरूक करते हुए मंच पर सेंट्रल जेल के कैदियों द्वारा तैयार किए गए बैग्स एवं पौधे भेंट किए गए।
यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित स्वतंत्र कुमार, राहुल बंसल, अमनप्रीत सिंह सोबती, सुमन भास्कर, निशा सिंगल, राजेश अग्रवाल, प्राची शिवहरे, कपिल, निधि बेदी, कविता आशिवाल, विनीता मित्तल, श्वेता, अंजू कक्कड़, अलका अग्रवाल एवं झांसी से आए सेलिब्रिटी गेस्ट भूमिका, योगेश कुमार सिंह, गौरव धवन, अंजुल कुलश्रेष्ठ, जहान्वी बजाज, सामाजिक कार्यकर्ता रोहित कत्याल, कार्यक्रम का संचालन अंशिका सक्सेना ने किया तथा फोटोग्राफी अजय कुमार द्वारा की गई।
रिवाज़ संस्था की निदेशिका मधु सक्सेना ने बताया कि बढ़ते हुए प्रदुषण और रोज नई नई बीमारियों से बचने के लिए साइकिल को एक बार फिर से सभी को अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए। जिससे प्रकृति को आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए सम्भाल कर रखा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights