गौतमबुद्धनगर पुलिस का मानवीय चेहरा: एक्सीडेन्ट में घायल स्वीटी की मदद के लिए आगे आयी गौतमबुद्धनगर पुलिस, दिए 11 लाख रुपये
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी सेंट्रल नोएडा/मुख्यालय रामबदन सिंह द्वारा थाना बीटा टु क्षेत्रांतर्गत एक्सीडेंट में घायल हुई छात्रा स्वीटी के परिजनों से शुक्रवार को अस्पताल में जाकर मुलाकात की गई। उनके द्वारा घायल छात्रा के परिजनों को आर्थिक सहायता हेतु गौतमबुद्धनगर पुलिसकर्मियों की तरफ से एक दिन के वेतन से एकत्र हुए 10 लाख रुपए का डीडी व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की तरफ से व्यक्तिगत तौर पर एक लाख रूपये का चेक दिया और उन्हें हर प्रकार की मदद का आश्वासन भी दिया गया। पुलिस कमिश्नर द्वारा एक लाख रुपए का अतिरिक्त चेक अपनी तरफ से दिया गया है जिससे उक्त छात्रा को बिना किसी रुकावट के बेहतर इलाज मिल सके। पुलिस उपायुक्त द्वारा छात्रा के परिजनों को सूचित किया गया की पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा पूरे प्रकरण को स्वयं मॉनिटर किया जा रहा है। डॉक्टर को बेहतर इलाज देने हेतु बताया गया एवं छात्रा के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की गई।