आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 3 महिला समेत 5 की मौत
आजमगढ़. आजमगढ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बोलेरो कार बांस लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घु.। इस भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. सभी मृतक देवरिया जनपद के महुआडीह के निवासी बताए जा रहे हैं.
शनिवार रात अहरौला थाना क्षेत्र से होकर गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन नंबर 213 के समीप लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही बोलेरो पीछे से एक बांस लदे ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई. इस भीषण हादसे में बोलेरो सवार 3 महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला किरण को गंभीर हालत में जिला अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
सभी मृतक व घायल देवरिया जिले के महुआडीह के निवासी है, जो लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रहे थे. एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी के बाद वे खुद मौके पर पहुंचे. घटना में तीन महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हुई. ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक सहित हिरासत में ले लिया गया है. पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पीड़ित परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी.