भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर कैंटर से टकराई कार, हादसे में तीन दोस्तों की मौत
हरियाणा। अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित काली पलटन पुल के पास वरना कार अनियंत्रित होकर कैंटर से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। बताया जाता है कि कार कि रफ्तार इतनी थी कि वह डिवाइडर से टकराने के बार दूसरी लेन में जाकर चल रहे कैंटर के सामने टकरा गई थी।
मृतकों की पहचान शाहाबाद निवासी 33 वर्षीय वीरेंदर कुमार उर्फ जॉन सिंह उर्फ़ जॉनी व 32 वर्षीय राहुल व अंबाला सिटी के कैथमाजरी निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई। लालकुर्ती चौकी प्रभारी कुलदीप ने बताया कि तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए छावनी नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।
कैंटर को भी अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वीरेंदर कार में अंबाला सिटी निवासी अशोक को छोड़ने के लिए अंबाला सिटी जा रहा था। जैसे ही वो अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचे तो अचानक कोई अवारा पशु आने के कारण कार अनियंत्रित हो गई।