देहरादून। आईटी पार्क की रहने वाली निवेदिता ने बताया कि 2021 में उसकी मुलाकात हरियाणा के योगेश भड़ाना नाम के शख्स से इंटरनेट मीडिया के जरिए हुई थी। आरोपी युवती से शादी का झांसा देकर बात करने लगा। आरोपी ने अपनी मां का नाम सुनीता रखा था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। इसी दौरान आरोपित ने शादी का प्रस्ताव रखा। 19 अगस्त 2021 को योगेश भड़ाना ने लड़की को मैसेज किया कि उसके पिता का निधन हो गया है और वह बहुत दुखी है। 21 अगस्त को आरोपी ने कहा कि उसे अंतिम संस्कार के लिए पैसे की जरूरत है, इसलिए लड़की ने उसके खाते में 30 हजार रुपये भेज दिए.
इसके बाद आरोपी ने फिर से पिता की तेरहवीं के नाम अपनी मां सुनीता देवी के खाते में 30 हजार रुपये जमा करा दिए. 1 सितंबर को उसने 25,000 रुपये और मांगे। कहा कि वह जल्द ही पूरी राशि वापस कर देंगे। आरोपित की मांग बढ़ती जा रही थी, जिस पर लड़की को शक हुआ और उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। युवती ने उससे रुपये मांगे तो आरोपित ने गाली गलौज करते हुए फोन काट दिया।
इसके बाद उसने लड़की का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया और इंटरनेट मीडिया साइट से उसकी खुद की आईडी भी बंद कर दी। थाना राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद के अमरनगर मोहल्ला घाटी निवासी योगेश भड़ाना व उसकी मां सुनीता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.