Guinness World Record: YouTubers ने हेलिकाप्टर पर लटककर लगाए 25 पुल-अप, गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ा
रोमन सहराडियन का रिकॉर्ड टूटा
अर्जेन अल्बर्स और स्टेन ब्राउनी ये दोनों अपनी सेहत को हमेशा फिट रखते हैं। उन्हें काफी लोग यूट्यूब की वजह से जानते हैं। वे तरह-तरह की करतब कर उनके वीडियो बनाकर यूट्यूब में डालते रहते हैं और व्यूर्स उन वीडियो को देखकर आनंद लेते हैं और उन्हें कमेंट भी करते हैं। अर्जेन अल्बर्स और स्टेन ब्राउनी, ये दोनों यूट्यूबर ने रोमन सहराडियन के पिछले एक मिनट में 23 पुल-अप के रिकॉर्ड को तोड़ा है। बता दें कि, इससे पहले आर्मेनिया के रोमन सहराडियन (Roman Sahradyan) ने एक मिनट में हेलीकॉप्टर से 23 पुल-अप किए और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया था।
अच्छी और फिट बॉडी के मालिक ये दोनों यूट्यूबर ने तोड़ा रिकॉर्ड
अच्छी और फिट बॉडी के मालिक ये दोनों यूट्यूबर बताते हैं कि, इन लोगों ने पुल-अप के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए काफी मेहनत की थी। ये लोग दिनरात मेहनत की है, तब जाकर इस क्रेजी रिकॉर्ड को इन लोगों ने तोड़ा है। वे इस रिकॉर्ड को तोड़कर काफी खुश दिख रहे हैं। GWR की एक विज्ञप्ति के अनुसार, एक डच फिटनेस उत्साही ने एक हेलीकॉप्टर से लटकते हुए एक मिनट में सबसे अधिक पुल-अप पूरा करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। साथी एथलीट अर्जेन अल्बर्स के साथ एक YouTube चैनल चलाने वाले स्टेन ब्राउनी ने 6 जुलाई, 2022 को बेल्जियम के एंटवर्प में होवेनन एयरफील्ड में रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों एथलीटों ने क्रेजी रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रयास से पहले हफ्तों तक तैयारी की थी।
नी कैलिस्थेनिक्स के विशेषज्ञ हैं
ब्राउनी कैलिस्थेनिक्स के विशेषज्ञ हैं। कैलिस्थेनिक्स , जिमनास्टिक अभ्यासों का एक वर्ग जो किसी की शारीरिक फिटनेस और गति की सुंदरता में सुधार करने के लिए जाना जाता है। जीडब्ल्यूआर ने कहा कि बड़े दिन पर,उन्होंने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया और 25 पुल-अप के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया।
यूट्यूब हैंडल पर रिकॉर्ड तोड़ने का वीडियो साझा किया
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने यूट्यूब हैंडल पर इस रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि का एक वीडियो साझा किया है। इसमें इन्होंने एक मिनट में हेलीकॉप्टर से सबसे ज्यादा पुल अप करने का वीडियो दिखाया है। बता दें कि, दोनों ने अपने दर्शकों के लिए एक अजीब रिकॉर्ड बनाया है। हेलिकॉप्टर पर पुल अप करना सच में पागलपन है दोस्तो! लेकिन लोगों को इंटरटेन करते हुए सेहत को बरकरार रखना यह उससे भी बड़ा कठीन काम है, इसलिए इन दोनों यूट्यूबर को उनके इस काम के लिए सलाम तो बनता ही है।