उत्तर प्रदेशराज्य
गोरखपुर में पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन, एक घंटे तक प्रभावित रहा ट्रेनों का संचालन
गोरखपुर। डोमिनगढ़ स्टेशन के लाइन संख्या 4 पर अप बीसीएन मालगाड़ी के इंजन का एक पहिया दोपहर 2.23 बजे पटरी से उतर गया।
सूचना पाकर मौके पर रेलकर्मी पहुंच गए और पहिए को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी। इस दौरान सवा घंटे तक उस लाइन पर ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहा। हालांकि इससे गोरखपुर से जाने वाली कोई ट्रेन लेट नहीं हुई। कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद 3.50 बजे लाइन चालू हो गया।