लखनऊ एयरपोर्ट पर डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना बरामद, एयर इंडिया का बस चालक भी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री के पास से लगभग तीन किलो सोना बरामद किया है. यात्री मस्कट से लखनऊ पहुंचा था. सोने की कीमत करीब 1.68 करोड़ बताई जा रही है. इस तस्करी में रनवे तक बस ले जाने वाला एक ड्राइवर भी शामिल है. कस्टम की टीम दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया युवक
कस्टम विभाग ने बुधवार सुबह मस्कट से लखनऊ आने वाली फ्लाइट संख्या OV 797 से आने वाले एक संदिग्ध युवक को चेकिंग के दौरान पकड़ा. उसके पास बैग से काले टेप में लिपटा हुआ एक पैकेट मिला.
सोने की कीमत एक करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक
पैकेट को जब खोला गया तो लाल और सफेद टेप से पैक सोने के 27 बिस्किट मिले. वजन 3149.28 ग्राम और कीमत 1.68 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. कस्टम विभाग की टीम युवक और उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.