तालाब किनारे बंद बोरी में मिला युवती का शव, इलाके में मचा हड़कंप
शाहजहांपुर में 14 दिन बाद 12वीं कक्षा की छात्रा का तालाब किनारे शव मिला है। छात्रा का शव बोरी के अंदर बंद था। शव के पास स्कूल का बैग और साइकिल भी मिली। लेकिन छात्रा का मोबाइल गायब था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। पिता का आरोप है कि बेटी की बरामदगी के लिए चौकी से लेकर थाने के चक्कर लगाते रहे। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। समय रहते कार्रवाई होती तो बेटी सही सलामत मिल सकती थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी सुखलाल की 17 साल की बेटी अर्चना 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। 10 जनवरी को अर्चना बैग लेकर साईकिल से स्कूल गई। लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर पिता थाने में प्रार्थना पत्र लेकर गए। लेकिन प्रथमीकी दर्ज करने के बजाए पुलिस चौकी और थाने के चक्कर लगवाती रही। लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी नहीं दर्ज की तो पिता ने पुत्री का मोबाइल नंबर ट्रेस करने की मांग की।
पुलिस मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाने की जरूरत नहीं समझी। मंगलवार को स्थानीय लोगों की तालाब किनारे एक बोरी पर नजर पड़ी। बोरी में छात्रा की लाश थी और पास में बैग और साइकिल पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को बोरी से निकाला और परिजनों को सूचना दी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पिता का आरोप है कि बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस से कई बार गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने सुना ही नहीं। समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो बेटी जिंदा होती।
वहीं एसपी एस आनन्द ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह कई दिनों से लापता थी, पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हत्या कारण स्पष्ट हो पाएगा। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।