बाइक का हैंडल छोड़ गढ़वाली गाने पर स्टंट करने वाली एक लड़की के खिलाफ पुलिस ने सख्त ऐक्शन लिया है। लड़की की बाइक सीज कर करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए आरटीओ कार्यालय में रिपोर्ट भेजी जाएगी। देहरादून पुलिस को बाइर दोनों हाथों को छोड़कर गढ़वाली गाने पर स्टंट करने की सूचना मिली थी।
सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की का चालान काट दिया। लड़की के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए बाइक सीज भी की गई है। रायपुर थाना अध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि हाल ही में एक युवती का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह क्रिकेट स्टेडियम रोड पर नजर आई। यहां पर स्पोट्र्स का स्टेरिंग छोड़कर वीडियो रिकॉर्ड किया।
गीत-छोरी चंद्रा… पर डांस करते हुए वीडियो उसने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया। बाइक नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई गई युवती की पहचान मिली। उसे मालदेवता चौकी बुलाकर वहां चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल ने कार्यवाही की। राजीव धारीवाल ने बताया कि युवती की पहचान पूजा पुत्री निवासी शिवानी तहसील गड़ई गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ और हाल निवासी देहरादून के रूप में हुई।
पुलिस ने युवती की बाइक सीज कर दी है। इस दौरान युवती ने पुलिस के सामने एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने इस कृत्य पर माफी मांगी है और सबसे स्टंट नहीं करने की अपील की है।