अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
Rohit KumarApril 12, 2023
कुशीनगर में आठ लाख का गांजा बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
तमकुहीराज। क्षेत्र के लतवाचट्टी नहर के पास मंगलवार को गांजा तस्करी के आरोप में दो लोग पकड़े गए। वह दोनों इनोवा गाड़ी से गांजा की तस्करी करने निकले थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। एसएचओ नीरज राय ने बताया कि 36 किलो गांजा पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को तमकुहीराज के इंस्पेक्टर नीरज राय को गांजा तस्करों के बारे में सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि लतवा चट्टी नहर के पास से इनोवा कार सवार दो युवक गांजा का सौदा करने पहुंचे हैं। पुलिस ने शक के आधार पर वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें सवार दो लोगों ने गलत शक होने की बात बताई। गहराई से छानबीन के बाद मालूम हुआ कि दोनों ने इनोवा की स्टेपनी, सीट, पायदान के नीचे सहित अन्य जगहों पर गांजा छिपाकर रखा हुआ था।
पुलिस की पुलिस की पूछताछ में दोनों की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारन, भितहा क्षेत्र के बड़की रूपही निवासी औसिहर चौधरी(25) और राकेश राम(27) के रूप में हुई। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह लोग उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से कम दाम में गांजा लाकर बिहार और यूपी के बाॅर्डर पर बेचते हैं।