मुंहबोले फुफेरे भाई ने 16 साल की लड़की के साथ किया दुष्कर्म
बिहार। पूर्णिया में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल होते हुए दिखायी दिया है, यहां पर रिश्ते के मुंहबोले फुफेरे भाई ने 16 वर्षीय लड़की के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। बता दें कि आरोपी पिस्टल का भय दिखाकर अपने स्कॉर्पियो में बिठाकर लड़की को ले गया, और फिर लाइन बाजार स्थित एक कमरे में पूरी रात अपनी हवस मिटाता रहा। मामला जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा, तो पंचायत के दबाव में आरोपी भाई ने किशोरी के अस्मत की बोली लगाई और 3 लाख रुपए लेकर मामले को रफा दफा करने को कहा। तीन दिन गुजरने के बाद भी नाबालिग को पंच में इंसाफ नहीं मिला। घटना शहर के कसबा थाना क्षेत्र की 20 जनवरी की है। जिसको लेकर पीड़िता ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर कार्तिकेय शर्मा से शिकायत की है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने महिला थाने में प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया है।
नाबालिग ने बताया कि बीते 20 जनवरी की देर शाम आरोपी व्यक्ति ने उसे फोन कर घर से थोड़ी दूर नहर पर बुलाया। जहां पहुंचने पर उसने हथियार का भय दिखा उसे स्कॉर्पियो गाड़ी पर बैठा लिया। इसके बाद वह उसे पूर्णिया लाइन के होटल के कमरे में ले गया। कमरे में उसने उसके साथ रात भर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते रहा। सुबह होने के बाद आरोपी ने उसे लाइन बाजार चौक के पास छोड़कर भाग गया। सूचना के बाद उसके माता-पिता लाइन बाजार पहुंचे और उसे घर लेकर गए। सारी बातों से अवगत होने के बाद उसके माता-पिता द्वारा आरोपी व्यक्ति से घटना के बारे में पूछताछ की तो उसने इंकार कर दिया। नाबालिक की मां ने घटना की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि को दिया।
जनप्रतिनिधि के द्वारा एक पंचायत बुलाई गई पंचायत में आरोपी ने घटना स्वीकार करते हुए नाबालिक के अस्मत की बोली लगाई और 3 लाख रुपए लेकर मामले को रफा दफा करने को कहा। वही किशोरी पैसा लेने से इंकार कर दिया। तीन दिन गुजरने के बाद भी नाबालिग को स्थानीय जनप्रतिनिधि से कोई इंसाफ नहीं मिला मिला। वहीं आरोपी भाई अब अपने पिता के वार्ड सदस्य होने का रसूख दिखाकर मुंह खोलने पर पीड़िता और उसकी मां को जान से मारकर नदी में फेंक देने की धमकी दे रहा है। किसी तरह डरे सहमे नाबालिक सहित उसकी पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी कार्तिकेय शर्मा को अपनी आपबीती सुनाई। साथ ही एक लिखित आवेदन दिया। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने नाबालिक के आवेदन पर महिला थाना को प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया है।