धनवसूली और फ्लैट कब्जाने की नीयत से दोस्त और उसके अन्य दोस्तों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधदिल्ली/एनसीआर

धनवसूली और फ्लैट कब्जाने की नीयत से दोस्त और उसके अन्य दोस्तों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप 

दिल्ली- एनसीआर। लिव-इन रिलेशन में रह रही युवती ने रिश्तों में दरार आने पर धनवसूली और फ्लैट कब्जाने की नीयत के चलते दोस्त और उसके तीन साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है। बीए पास युवती ने साजिश के तहत कार किराये पर ली और उसमें सवार होकर शहर भर में घूमी। चार घंटे बाद घर पहुंची और पुलिस कंट्रोल रूम को सामूहिक दुष्कर्म की सूचना देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन ने महिला की पोल खोल दी। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने रुपये वसूलने की मंशा के चलते साजिश रचने की बात स्वीकार की है।

डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि महिला ने बताया कि ग्रे कलर की कार सवार दीपक चौहान उर्फ मोहनती, वैभव चौहान उर्फ रोबिन और एक अज्ञात ने उसे अगवा किया, नशीला इंजेक्शन लगाया, गर्दन पर ज्वलनशील केमिकल डालकर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। बयान में सामूहिक दुष्कर्म के बाद महरौली रेलवे क्रॉसिंग पर कूड़े के ढेर में फेंकना बताया था। चार टीमें गठित की गईं और जांच में 112 सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पता चला कि महिला रात 8.27 बजे पर खुद फ्लैट से निकली और कार में सवार हुई चार घंटे बाद उसी गाड़ी से उतरी और फ्लैट में दाखिल हुई।

मेडिकल में पुष्टि नहीं हुई
महिला की मोबाइल लोकेशन इस दौरान सत्यम बिल्डिंग आरडीसी राजनगर और अन्य स्थानों पर मिली। घटना के समय पर आरोपी वैभव चौहान की लोकेशन मोरटी में मिली, जबकि अन्य की लोकेशन भी अलग-अलग स्थान पर मिली। बताया कि महिला ने गर्दन पर ज्वलनशील पदार्थ डालना, हैवानियत करने का भी आरोप लगाया था, जिसकी मेडिकल में पुष्टि नहीं हुई। ऐसे में आरोपी महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) बेईमानी से संपत्ति हड़पना, 230 मृत्यु दंड के लिए झूठे साक्ष्य जुटाना, 308(3) जबरन वसूली करना और 352 जानबूझकर अपमान करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सुधार गृह भेजा जा रहा है।

पहले भी दोस्त और उनकी मां पर करा चुकी है दो मुकदमे
डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार गौतमबुद्धनगर की निवासी आरोपी महिला ने अवंतिका नगर निवासी विकास त्यागी के खिलाफ 12 जून 2024 को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना, मारपीट, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली-गलौज करने, तीन वर्षों तक दुष्कर्म करने, पेट में लात मारकर गर्भपात करने का आरोप लगाकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। जबकि 164 के बयानों में सभी आरोपों का खंडन किया।

22 अगस्त 2024 को फिर से आरोप लगाया कि विकास त्यागी व उनके दोस्त दीपक त्यागी, जीजा विक्रांत त्यागी ने जबरन दबाव बनाकर बयान बदलवाए। विकास त्यागी की मां पर झूठी शादी कराना और उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और वीडियो प्रसारित कर मुकदमा दर्ज कराया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button