ग्रेटर नोएडा
माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट द्वारा निशुल्क बॉस्केटबॉल कोचिंग कासना एवं दादूपुर गांव में चल रही है
माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट द्वारा पिछले काफी समय से निशुल्क बॉस्केटबॉल कोचिंग ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल एवं निशुल्क शिक्षा कासना एवं दादूपुर गांव में चल रही है माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया दादूपुर गांव की महिलाएं दुर्गा एवं ज्योति ने कहां हम भी गांव के किसान एवं मजदूरों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देना चाहते हैं और उन्होंने गांव की महिलाओं की एक टीम ज्योति, दुर्गा, पिंकी, नियुक्ति जो गांव में निशुल्क शिक्षा दे सके आज करीब 55 बच्चे गांव में दो जगह क्लास लगा कर शिक्षा जा रही है गांव के बच्चे पढ़ना चाह रहे हैं गांव में ट्यूशन क्लास लगने से बच्चों के पेरेंट्स भी बहुत खुश हैं सभी ग्रामवासी गांव की महिलाओं सराहना कर रहे हैं