जान देने की नियत से एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर, दो लोगों की मौत, सुसाइड नोट में बताई अपने मरने की वजह
नारनौल। जान देने की नियत से परिवार में पति-पत्नी और उनके दो बेटों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मामला हरियाणा के नारनौल का है। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के सदस्यों से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने मरने की वजह लिखी है। यह परिवार नारनौल के गुरुनानकपुरा मोहल्ले का रहने वाला है। मरने वालों में मां और बेटा है। वहीं पिता और दूसरा बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दोनों बाप बेटे को गंभीर हालत होने की वजह से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। घटना करीब रात के 9 बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
गुरुनानकपुरा निवासी आशीष अपने परिवार के साथ देर शाम गाड़ी में सवार होकर निकला था। इसके बाद नीरपुर फ्लाईओवर से आगे गाड़ी रोक कर आशीष ने अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ जहरीला पदार्थ पी लिया। इसके बाद मां व बेटे की मौत हो गई, जिनका शव अटेली अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं पिता और बेटे की हालात गंभीर बनी हुई है जिनका नारनौल के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उनके पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें सूदखोरों के नाम भी बताए जा रहे हैं।