पूर्व एमएलसी समेत चार नेता सपा से निष्कासित, एमएलसी चुनाव में पार्टी का विरोध करने का आरोप
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व एमएलसी समेत चार पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर में एमएलसी चुनाव में पार्टी का विरोध करने वाले पदाधिकारी को बाहर का रास्ता दिखा गया है. वहीं, पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह को पार्टी से निकाला गया है.
समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी, रमेश यादव, विजय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर और उपेंद्र यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. इन नेताओं पर पार्टी का विरोध करने का आरोप लगाया गया है.
एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने जारी की थी 36 उम्मीदवारों की लिस्ट
इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सपा ने अपने उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की उसमें कई एमएलसी रहे लोगों को इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया है.
फर्रुखाबाद इटावा प्राधिकार क्षेत्र में पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन जो इत्र कारोबारी हैं, जिनके यहां छापा पड़ा था उनका भी नाम नहीं है. सीतापुर प्राधिकार क्षेत्र से आनंद भदौरिया जो कि अखिलेश यादव के करीबी है उनका भी नाम लिस्ट में नहीं है. वहीं, मैनपुरी क्षेत्र में अरविंद यादव का भी नाम नहीं है. इस बार सपा ने इन्हें अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है बल्कि इनकी जगह नए लोगों को मौका दिया है.