ग्रामीणों के बीच पानी पिलाने को लेकर हुआ विवाद, हाथापाई में पांच लोग घायल
राजस्थान। केकड़ी जिले के सांपला क्षेत्र में गोपालपुरा और सांपला के कुछ ग्रामीणों के बीच धोली नाड़ी के आसपास के खेतों में पानी पिलाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उनके बीच हाथापाई व मारपीट की नौबत आ गई, जिससे पांच जने घायल हो गए। इनमें दो जनों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें रेफर किया गया। झड़प के दौरान वहां रखा एक डीजल पंप और साइड में खड़ी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार मामला एक तालाब के पानी से जुड़ा है। यह तालाब गोपालपुरा में स्थित है, जिसमें धोली नाड़ी की तरफ से पानी की आवक होती है। जहां सांपला गांव के किसानों के भी खेत हैं। तालाब में जाने वाले पानी से सांपला ग्राम के काश्तकारों द्वारा सिंचाई करने से उपजे विवाद के बाद मंगलवार रात को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में हुए लड़ाई-झगड़े में पांच जने गंभीर घायल हो गए। इनमें से दो को रेफर किया गया।
मामले में सांपला निवासी रामावतार उर्फ पिंटू जाट की रिपोर्ट पर केकड़ी सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जाट ने रिपोर्ट में बताया कि वह रात्रि में धोली नाडी के नीचे स्थित तालाब से सिंचाई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अन्य लोग भी अपने खेतो में सिंचाई कर रहे थे। तभी गोपालपुरा के करीब 50 से अधिक अन्य व्यक्तियों ने झगड़ा शुरू कर दिया। मारपीट में रामावतार, मनराज, सीमा, छोटी व सूरतराम के चोटें आई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन ने की समझाइश
खेतों में पानी पिलाने के दौरान उपजे विवाद के बाद प्रशासन ने मौके पर जाकर किसानों से समझाइश की। इस दौरान मौके पर सरवाड़ तहसीलदार बंटी राजपूत ने मौका मुआयना कर पानी पिला रहे किसानों को कहा कि खेतों को पानी पिलाने का सभी किसानों का अधिकार है, बिना विवाद के पानी पिलायें। मामले को लेकर तहसीलदार बंटी राजपूत ने पटवारी को मौका रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। वहीं सदर थाना प्रभारी लादूराम मीणा ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर सरवाड़ तहसीलदार बंटी राजपूत के साथ गिरदावर धर्मेंद्र पहाड़िया, सांपला पटवारी अजय कुमार मीणा, श्यामपुरा पटवारी कृष्ण कुमार सामरिया, सांपला सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र शर्मा, जिला परिषद सदस्य शिवराज भील, भाजपा नेता प्रेम शंकर शर्मा आदि उपस्थित थे।