पहले Thar में मारी टक्कर फिर की डंडे से पिटाई, दबंगों का Video Viral
दादरी में जीटी रोड स्थित नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास मंगलवार सुबह बीच सड़क पर कार सवार आरोपियों ने लाठी-डंडे से डॉक्टर और उसके दोस्त पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ितों की कार में भी तोड़फोड़ की। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मेवातियान मोहल्ला निवासी फैजान खान नीट की तैयारी कर रहा है। उसका दोस्त साजिद डेंटल डॉक्टर है। दोनों दोस्त अपने एक मित्र अदनान की थार जीप को लेकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास थार जीप में पीछे से किसी दूसरी कार ने टक्कर मार दी। इसी बात को लेकर कार से उतरे दो युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थार जीप में सवार डॉक्टर और उसके दोस्त के साथ लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी। डॉक्टर और उसके दोस्त ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों की गाड़ी में तोड़फोड़ की और भाग गए। इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया।
ग्रेटर नोएडा के दादरी में कार सवार दबंगों का आतंक। कार सवार आधा दर्जन हमलावरों ने थार गाड़ी चालक से साथ लाठी-डंडों से की मारपीट। कार में की जमकर तोड़फोड़, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।@Live_Hindustan@Uppolice @noidapolice @alok24 pic.twitter.com/4fmkAsBxts
— Siddharth Agarwal 🇮🇳 (@siddharth2596) July 12, 2022
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। लोगों का कहना है कि दादरी में खुलेआम लोगों ने बीच सड़क पर गुंडई मचाई लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
स्क्रैप का विवाद भी सामने आ रहा
मारपीट की इस घटना में स्क्रैप का विवाद भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि थार जीप का मालिक अदनान स्क्रैप का कारोबार करता है जिसको लेकर कुछ विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अदनान की गाड़ी पर हमला किया था लेकिन गाड़ी को उसके दोस्त मांग कर ले गए थे। हालांकि, पुलिस ऐसी किसी जानकारी की बात से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटना का खुलासा होगा।
क्या कह रही है पुलिस?
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने कहा कि रोडरेज के चलते आरोपियों ने थार जीप में सवार दो युवकों के साथ मारपीट की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जिस गाड़ी में आरोपी सवार थे, उसके मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। उनकी तलाश की जा रही है।