पति की यातनाओं से तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या का किया प्रयास, आरोपी फरार
मुरादाबाद। मझोला थाना इलाके में करवाचौथ का व्रत रखने पर डॉक्टर ने अपनी पत्नी को तरह-तरह की यातनाएं दीं। पति ने शराब के नशे में सुबह से लेकर शाम तक उसे कई बार पीटा। आरोपी ने उस पर यूरिन कर दिया और उसकी गर्दन पर पैर रखकर मारने का प्रयास किया। इससे तंग आकर पीड़िता ने टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टर उसे अस्पताल ले गया और भर्ती कराकर भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाला आरोपी डॉक्टर पाकबड़ा क्षेत्र में होम्योपैथिक क्लीनिक चलाता है। करीब चार साल पहले उसकी शादी बिजनौर निवासी युवती के साथ हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं। रविवार को उसने पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था। पति ने इसका विरोध किया। आरोप है कि रविवार को आरोपी डॉक्टर क्लीनिक पर नहीं गया और सुबह ही शराब पीने लगा। महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई। रविवार शाम करीब चार बजे वह आंगन में बैठकर पूजा की तैयारी कर रही थी।