कैमूर। शराब पीकर आदमी सुध-बुध खो देता है। शराब से शरीर का नुकसान होता है। इन्हीं बातों के आधार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून लाया। इस कानून को आए हुए आठ साल हो गए, लेकिन शराब पीने वाले मानने को तैयार नहीं। अब एक शराबी ने ऐसा कांड किया कि पुलिस और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर दरिंदगी का नमूना देखकर चौंक गए। 14 साल के लड़के का शव देखने के बाद कोई यकीन करने को तैयार नहीं था कि शराब के नशे में एक पिता ने अपने दिव्यांग पुत्र के साथ ऐसा किया होगा। पहले गला दबाकर हत्या। फिर शरीर के कई अंगों को काटना और आंख निकाल लेना! लेकिन, बच्चे की मां और भाई ने पूरी कहानी कह सुनाई।
कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव का यह मामला सामने आया तो पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते समय यकीन नहीं कर पा रही थी, लेकिन पूरी कहानी सामने थी।मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी विनोद डोम का 14 वर्षीय पुत्र आजाद था। सदर अस्पताल पहुंची मृतक की मां ने बताया कि उसका पति हमेशा ही शराब पीकर घर में सभी के साथ मारपीट करता था। गुरुवार की रात भी सभी से मारपीट कर रहा था। मारपीट के कारण हम सभी घर से भाग गए। एक बार भी अंदाजा नहीं लगा कि दिव्यांग बेटा को वह कुछ करेगा। अपने बड़े बेटे को लेकर ननद के पास कुदरा चली गई। आज सुबह पता चला कि मेरे पति ने आजाद को गला दबाकर मार दिया। चाकू से उसके पैर की उंगली समेत कई अंगों को काट दिया। आंख फोड़ दिया। हमलोग घर पहुंचे तो वह शव घर में छोड़ कर फरार हो गया।
एसपी ललित मोहन शर्मा और भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने मौके पर पूछताछ के बाद बताया कि आरोपी शराब पीकर हमेशा से घर में मारपीट करता था। यह घटना भी उसने शराब के नशे में ही की है। वह फिलहाल फरार है। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी में जुटी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उस एरिया में शराब कहां मिल रही है। जल्द ही आरोपी पिता को गिरफ्तार किया जाएगा।