यूपी चुनाव में हो रही फर्जी वोटिंग? डुप्लीकेट आधार कार्ड बनाते दो गिरफ्तार, बीजेपी प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने चुनाव आयोग से की शिकायत
बदायूं : यूपी की बदायूं पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है जो फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाकर लोगों को देता था. पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है। इनके पास से एक प्रिंटर लैपटॉप और बड़ी संख्या में नकली आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस रैकेट का खुलासा किया है. बिलसी थाना पुलिस ने सिरतौल गांव के वेदप्रकाश और अमित नाम के लोगों को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में आरोपियों ने यह भी कबूल किया है कि उन्होंने चुनाव से पहले करीब 150 फर्जी आधार बनाकर एक व्यक्ति को दिए हैं। ये मैदान उन लोगों के थे जो मतदान के समय गैर-जिलों में काम या मजदूरी करने गए थे और उनके लौटने की कोई संभावना नहीं थी। फिलहाल पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
मामला
यह पूरा मामला बिलसी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरतौल नाम के गांव में कुछ लोग फर्जी तरीके से आधार कार्ड बना रहे हैं. बिलसी पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि इस कमरे में बैठे दो लोग फर्जी तरीके से आधार कार्ड बना रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों लोगों को पकड़ लिया और सामान भी बरामद कर लिया.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई – पुलिस
पुलिस का कहना है कि बिलसी थाना और एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में यह बात सामने आई है कि वेद प्रकाश और अमित नाम के दो व्यक्ति फर्जी तरीके से आधार कार्ड बना रहे थे और उनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. कब्ज़ा। जिन्हें एसएसएल लैब में भेजा जाएगा और उनका टेस्ट किया जाएगा। पुलिस का यह भी कहना है कि फर्जी वोटिंग में भी इन आधार कार्डों के इस्तेमाल की शिकायतें मिली हैं. इन लोगों द्वारा बनाए गए जितने भी फर्जी आधार कार्ड हैं, उनकी जांच की जा रही है. इस मामले से जुड़े सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।