योगी के शपथ ग्रहण से पहले लखनऊ में एनकाउंटर, पुलिस ने 1 लाख का इनामी बदमाश किया ढेर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम से पहले एक राजधानी में इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. मारे गए बदमाश का नाम राहुल सिंह है और इसे पुलिस ने हसनगंज इलाके में मार गिराया है. राहुल अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड में वांटेड था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस लगातार बदमाश राहुल सिंह की तलाश कर रही थी.
हसनगंज में हुई मुठभेड़
ये मुठभेड़ शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे अलीगंज क्राइम टीम से हसनगंज इलाके में हुई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने इनामी बदमाश राहुल सिंह को घेरा तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश को गोली लग गई और वह घायल हो गया.पुलिस ने इलाज के लिए घायल राहुल को अस्पताल में एडमिट कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड के मामले में था वांटेड
बता दें कि बदमाश राहुल सिंह अलीगंज ज्वैलर्स लूट कांड के मामले में वांछित था. इस घटना में लूट के दौरान राहुल ने कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अलीगंज क्राइम टीम ने हसनगंज इलाके में बदमाश को घेर लिया और जवाबी कार्रवाई में बदमाश मारा गया.
सीएम पद की शपथ लेंगे योगी
योगी आदित्यनाथ आज यूपी के सीएम पद की शपथ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लेंगे. सीएम योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे.