यूपी पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़, बदमाशों ने एएसपी पर की फायरिंग, बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाया; दो गिरफ्तार
हमीरपुर जिले में चौकीदारों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम देने वाले दो और बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हैं। पैर में गोली लगने पर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 48 घंटे के अंदर यह पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। फरार चल रहे दौलत राम निवासी नगला गडरिया थाना फतेहाबाद जनपद फिरोजाबाद, गोरेलाल पुत्र लालता निवासी लल्ली का डेरा थाना कुरारा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था।
गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की कुछ संदिग्ध व्यक्ति पतारा मोड़ थाना कुरारा में हैं। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कमल, कोतवाल दुर्ग विजय सिंह, एसओजी प्रभारी विनोद राय, कुरारा थाना कुरारा प्रभारी मौके पर गए तो एक मोटरसाइकिल पर 2 लोग मिले।
पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग की। जिसमें गोली अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में एडमिट करवाया है। एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि 02 तमंचा व कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। साथ ही सुनार की दुकान से चोरी की गई तिजोरी को भी बरामद किया गया है।