Twitter Deal को लेकर एलन मस्क ने दिया चौंकाने वाला बयान- अधिक पैसे दे रहा हूं, लेकिन जबरदस्त है ये सौदा
वाशिंगटन. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के साथ ट्विटर खरीदने को लेकर हुई 44 अरब डॉलर की डील जल्द ही पूरी हो सकती है. AFP के अनुसार एलन मस्क ने कहा कि वह सोशल मीडिया साइट को खरीदने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन इसके लिए जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं. एक पड़ाव पर डील रद्द होने की घोषणा के बाद कोर्ट पहुंचे मामले पर अमेरिकी न्यायाधीश ने मस्क के ट्विटर के प्रस्तावित अधिग्रहण को 28 अक्टूबर तक किसी भी हाल में पूरा करने का मौका दिया था.
एलन मस्क ने टेस्ला की तिमाही अर्निंग कॉल के मौके पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि ट्विटर काफी समय से कमजोर हुआ है, लेकिन उसमें एक अविश्वसनीय क्षमता है. उन्होंने कहा कि ‘फिर भी वह और उनके निवेशक अभी भी ट्विटर के लिए अधिक भुगतान कर रहे हैं. मस्क ने कहा कि ट्विटर में अभी की तुलना में बहुत अधिक क्षमता है.
अगले माह फिर शुरू हो सकती है कार्रवाई
ट्विटर के कड़े विरोध के बावजूदडेलावेयर न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने मस्क के अनुरोध पर मामले को 28 अक्टूबर तक फ्रीज कर दिया था. डेलावेयर चांसरी कोर्ट की जज कैथलीन सेंट जूड मैककॉर्मिक ने अपने आदेश में मस्क को समय देते हुए कहा कि अगर मस्क 28 अक्टूबर तक इस डील को पूरा नहीं करते हैं तो नवंबर से उनके खिलाफ ट्रायल शुरू किया जाएगा.
इससे पहले मस्क का केस लड़ रहे वकीलों ने गुरुवार को कोर्ट में गुहार लगाई थी कि ट्विटर डील को पूरा करने के दौरान कोर्ट केस को रोक दिया जाए, ताकि अधिग्रहण को पूरा करने के लिए फाइनेंस और अन्य कागजी कार्रवाई पूरी की जा सके.