विद्युत निगम ने 60 हजार बकायेदार को भेजा नोटिस
नोएडा। विद्युत निगम ने तीन महीने से बिल जमा नहीं करने वाले करीब 60 हजार बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा है। इसके माध्यम से दो सप्ताह में बिल जमा करने की हिदायत दी गई है। अगर नोटिस मिलने के निर्धारित तिथि तक बिल जमा नहीं करते हैं तो बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा।
विद्युत निगम ने बकायेदार उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ओटीएस योजना शुरू की गई है। इसमें शत-प्रतिशत तक बकायेदार उपभोक्ताओं का सरचार्ज माफ हो रहा है। इसके बाद भी उपभोक्ता बिल जमा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। विद्युत निगम ने उपभोक्ताओं को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि पूर्व में भी बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे। अगर किसी उपभोक्ता ने बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ा है तो ऐसे बकायेदारों को चिन्हि्त करके रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।