सड़क पर बिखरी बुजुर्ग चचा की दाल, SHO और SI ने समेटा दाना-दाना, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
मेरठ. यूपी के मेरठ में पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिसवालों ने एक गरीब बुजुर्ग की मदद करते हुए सड़क पर बिखरी दाल को समेटा और फिर उसे सुरक्षित घर भी छोड़ा. पुलिस के इस नेक काम को आते-जाते लोगों ने देखा तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग पुलिस की इस पहल की सराहना भी कर रहे हैं.
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर के पास बुधवार शाम एक बुजुर्ग बाइक से दाल के कट्टे लेकर जा रहा था. अचानक बुजुर्ग को चक्कर आया और देखते-देखते उसकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर पड़ा. बाइक गिरते ही दाल से भरी बोरी खुल गई. जिसके बाद बीच सड़क पर पूरी दाल बिखर गई. जिसके बाद बुजुर्ग ने अपने सिर पर बंधा गमछा खोला और उससे दाल के दाने समेटने लगा. इसी दौरान फ्लाईओवर के पास पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे थे. इंस्पेक्टर रामफल सिंह भी वहीं ड्यूटी पर थे. जैसे ही पुलिसकर्मियों ने देखा कि बाबा गिर गए और बिखरी दाल को गमछे से समेट रहे हैं, तो पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए.
पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग की बाइक उठाकर लगवाई. इसके बाद खुद बुजुर्ग के साथ सड़क पर बैठकर सारी दाल के दानों को कपड़े से समेटकर बोरी में भरवाया. सड़क पर ट्रैफिक न रुके और कोई परेशानी न हो इसलिए दो पुलिसकर्मी डंडा लेकर घेरा बनाकर खड़े हो गए. इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मीयों ने पूरी दाल समेटकर बुजुर्ग की पोटली में भरवा दी. जब पुलिसकर्मी दाल समेट रहे थे उसी वक्त वहां से गुजरते लोगों ने इस दृश्य को देखा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इंस्पेक्टर परतापुर रामफल सिंह का कहना है कि बुजुर्ग की दाल बिखर गई थी, इंसानियत के नाते जो भी काम हो सके सभी को करना चाहिए.