हरियाणा में फिर से महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, डर का बना माहौल
सोनीपत। हरियाणा में 24 घंटे के अंदर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र बिंदु सोनीपत के गांव किडौली में रहा। जहां रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई। वीरवार सुबह 9 बजकर 42 मिनट 3 सेकंड पर भूकंप का झटका लगा। जिसका पता लगते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लोग गलियों में आपस में भूकंप के बारे में ही बातचीत करते दिखाई दिये। इससे पहले बुधवार दोपहर को 12 बजकर 28 मिनट 31 सेकंड पर भूकंप आया था। इसका सेंटर सोनीपत में खरखौदा के पास कुंडल गांव में 5 किलोमीटर गहराई में रहा था।
विशेषज्ञ कहते हैं कि सोनीपत में रिक्टर पैमाने का दूसरे दिन 2.6 तीव्रता का भूकंप आया है। इसमें जानमाल के नुकसान की आशंका कम होती है। अगर 4 से 5 रिक्टर स्केल तक भूकंप आता है तो इससे नुकसान की आशंका बढ़ जाती है। भूकंप की तीव्रता 5 से 5.9 के बीच होता है तो काफी नुकसान हो सकता है। इससे अधिक की तीव्रता से नुकसान बढ़ता जाता है।
वीरवार को लगातार दूसरे दिन क्षेत्र में भूकंप के झटके लोगों को महसूस हुए है। जिसका केंद्र बिंदु गांव किडौली रहा। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.6 रही। – डॉ.प्रेमदीप, मौसम वैज्ञानिक, केवीके सोनीपत