यहाँ पर अपनी चप्पल उतार कर पुल पर चढ़ा। वहीं से युवक जगदीश ने सरयू नदी व खीरगंगा संगम तट पर बना शमशान घाट पर पंहुचा। यहां घाट पर कुछ देर रुकने के बाद युवक ने फिर से उफनती नदी में छलांग लगा दी। नदी में पानी का बहाव ज्यादा होने से युवक तैर नही सका जिसके बाद नदी के बहाव में बहने लगा। लोगों ने मौके पर पुलिस टीम को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुची एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने युवक की खोजबीन शुरू की। जिसके बाद पूरी टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। एसडीएम पारितोष वर्मा व थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी भी घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुँचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक शराब के नशे में धुत था। मामले की जाँच चल रही है।