अपराध
शराब के नशे में युवक ने 80 वर्षीय वृद्धा के साथ की हैवानियत, जांच शुरू
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में सड़क किनारे झोंपड़ी डालकर जीवन यापन कर रही वृद्धा के साथ शराब के नशे में अज्ञात युवक ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। अज्ञात युवक ने शराब के नशे में वृद्धा के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसके पास रखे हुए लगभग पांच हजार रुपये लूट ले गया। एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया है। थाना पुलिस आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 80 वर्षीय वृद्धा सड़क किनारे झोंपड़ी डालकर अकेली रहती है। उसका बेटा उसे अकेला छोड़कर दिल्ली में रह रहा है।
अब वृद्धा अपने जीवन यापन के लिए भीख मांगती है। सोमवार रात डेढ़ बजे करीब एक अज्ञात युवक ने शराब के नशे में वृद्धा की झोंपड़ी में घुस गया। वृद्धा ने चीखा-चिल्लाया, तो आरोपी ने उसका मुंह दबा लिया। आरोपी ने वृद्धा के साथ हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं। उसने वृद्धा के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी झोंपड़ी में वृद्धा के पास रखे हुए लगभग पांच हजार रुपये निकालकर भाग निकला।
घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार सुबह उस समय हुई। जब कुछ लोग वृद्धा को उसकी झोंपड़ी में खाना देने के लिए गए। वृद्धा के कपड़े खून से लथपथ थे। वृद्धा ने लोगों को बताया कि रात में आए एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। घटना की जानकारी पाकर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वृद्धा को मेडिकल के लिए भेज दिया। कुछ ही देर बाद एसएसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित, एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद अखिलेश भदौरिया, सीओ प्रवीण कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार समेत फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।
एसएसपी ने घटना की जानकारी लेने के साथ आरोपी की तलाश में पांच टीमों को काम करने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल के पास पुलिस आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार वृद्धा ने बताया है कि जिस युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, वह मोटा था।
वृद्धा के साथ दुष्कर्म की घटना के वक्त उसकी झोंपड़ी के बाहर एक साधू के कपड़े पहने हुए युवक की भी चर्चाएं हैं। माना जा रहा है कि इस घटना में दो लोग शामिल हैं। जिनमें से एक झोंपड़ी के बाहर निगरानी कर रहा था, जबकि दूसरे ने झोंपड़ी के अंदर जाकर घटना को अंजाम दिया है।