नई दिल्ली। हौजखास थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों का खुलासा होने के डर से ड्राइवर ने एक घरेलू सहायिका की हत्या कर शव नोएडा में फेंक दिया। हौजखास थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपी जितेंद्र (50) को वारदात के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। झारखंड निवासी तलाकशुदा महिला 33 साल से घरेलू सहायिका थी। आरोपी ने मालकिन को ये कहकर गुमराह किया था कि नौकरानी पैसे लेकर फरार हो गई है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि पंचशील पार्क, हौज खास निवासी महिला ने हौजखास थाने में 27 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि घरेलू सहायिका 43,000 रुपये चुराकर फरार हो गई है। पुलिस को जांच में पता चला कि महिला ने ड्राइवर जितेंद्र को रखा था, जो सप्ताह में तीन दिन काम करता था और उसकी बुआ (95) को सीनियर सिटीजन क्लब ले जाता था। वारदात वाले दिन जितेंद्र दोपहर में सीनियर सिटीजन क्लब से जल्दी निकल गया था।
जितेन्द्र पंचशील पार्क में एक अन्य घर में भी काम करता था। जितेंद्र से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने साथी के साथ मिलकर घरेलू सहायिका की हत्या व शव को नोएडा में फेंकने की जानकारी दी। इसके बाद बोरे में बंद शव बरामद कर लिया गया। पुलिस को जितेंद्र ने बताया कि वह मृतका के साथ रिश्ते में था, लेकिन हाल ही में खटास आ गई थी। उसे लगता था कि वह इस रिश्तों का खुलासा कर देगी या फिर पुलिस में शिकायत कर देगी। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने तार से गला दबाकर महिला की हत्या कर दी और शव को गाड़ी में रखकर नोएडा में फेंक दिया। खानपुर गांव, देवली में किराये पर रह रहा जितेंद्र मूलरूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है।