अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

नशे में धुत युवक-युवती का शॉपिंग माल के पास ड्रामा, समझाने आया सुरक्षकर्मा तो उससे भी भिड़े

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में नशे में धुत युवक-युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नशे में दोनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान आरोप है कि दोनों ने एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ हाथापाई भी की. पूरा मामला सेक्टर-24 स्थित स्पाइस मॉल (Spice Mall) के पास है. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को फोन कर के दे दी. मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी युवक-युवती दोनों वहां से जा चुके थे.

वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक गिरा हुआ है. वहीं, पास में ही एक और लड़की खड़ी हुई है. आरोप है कि लड़की नशे में थी. तभी वह भी जमीन पर नीचे गिर जाती है.वीडियो में दिखता है कि युवती अचानक खड़ी हो जाती है. फिर युवक-युवती वहां खड़े सिक्योरिटी गार्ड से बहस करने लगते हैं. इस घटना के दौरान आसपास और भी लोग मौजूद थे. वहीं, कुछ लोग इस विवाद को सुलझाते हुए भी नजर आते हैं.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि स्पाइस मॉल के पास दो युवक-युवती हंगामा कर रहे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंची. लेकिन, तबतक सबकुछ शांत हो चुका था. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड से हाथापाई भी की गई है. हालांकि, इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है.

जेपी विश टाउन सोसायटी का एक वीडियो वायरल हुआ था

इससे पहले बीते साल 2022 में अगस्त में नोएडा की सेक्टर 128 की जेपी विश टाउन सोसायटी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक महिला सोसायटी गार्ड के साथ गाली-गलौज करती हुई दिखाई दी थी. भव्या राय नाम की महिला 20 अगस्त की शाम तकरीबन 6:00 बजे अपने घर से अपनी होंडा सिटी कार लेकर निकली थी. सोसायटी के गेट पर गार्ड गाड़ियों के नंबर नोट कर रहा था. गाड़ी का नंबर नोट करने में कुछ सेकेंड की देर हुई, जिसको लेकर भव्या भड़क उठी थी. ऐसे में नाराज होकर उसने गाली गलौज शुरू कर दी थी. हालांकि, नोएडा पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए भव्या रॉय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights