‘लिफ्ट में कुत्ता नहीं जाएगा…’ नोएडा में महिला से भिड़े रिटायर्ड IAS, जड़ दिया थप्पड़- Video
नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-108 स्थित पार्क लारेट सोसायटी में लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने के विवाद में एक सेवानिवृत आईएएस और महिला के बीच विवाद हो गया। घटना का 49 सेकेंड का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
प्रसारित वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक महिला और सेवानिवृत आईएएस लिफ्ट में हैं। वीडियो में कुत्ता भी दिख रहा है। वीडियो में कहासुनी के दौरान महिला को थप्पड़ भी लग जाता है। लिफ्ट के बाहर निकलने पर भी महिला और अधिकारी के बीच हाथापाई हो रही है।
नोएडा में कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-108 स्थित पार्क लारेट सोसाइटी में लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने के विवाद में एक सेवानिवृत आईएएस और महिला के बीच विवाद हो गया। pic.twitter.com/rmWW1zYexQ
— Gautam Geetarjun (गीतार्जुन) (@GautamGeetarjun) October 30, 2023
जांच कर की जाएगी कार्रवाई
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों से बात की जा रही है। दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।