लाइफस्टाइलस्वास्थ्य
गर्मी में आम पन्ना पीने के फायदों के बारे में जानते हैं आप?
गर्मियों में आम का पन्ना पीने से सेहत की कई समस्याएं दूर होती हैं. यह न केवल व्यक्ति को लू से बचाता है बल्कि इसके सेवन से व्यक्ति फ्रेश और तरोताजा महसूस कर सकता है. यह स्वाद में मीठा, नमकीन और खट्टा होता है, जो मूड को फ्रेश कर सकता है. ऐसे में आम के पन्ने के फायदों के बारे में जानना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आम के पन्ने के सेवन से सेहत को क्या-क्या फायदे होते हैं. साथ ही आम के पन्ने की विधि के बारे में भी जानेंगे.
आम के पन्ने के फायदे
- आम के पन्ने के अंदर विटामिन सी पाया जाता है जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में उपयोगी है.
- आम के पन्ने के अंदर फाइबर भी मौजूद होता है, जिससे पाचन क्रिया को तंदुरुस्त बनाया जा सकता है.
- आम का पन्ना लीवर को डिटॉक्सिफाई करने का काम करता है.
- यदि आपको मसूड़ों से संबंधित समस्या है या सांस से बदबू, कैविटी आदि समस्याएं हैं तो बता दें कि आम का पन्ना ओरल हेल्थ को स्वस्थ रख सकता है.
आम का पन्ना बनाने की विधि
- सबसे पहले कच्चे आम को अच्छे से धोएं और पानी में उबालकर इसकी गुठली मसलकर निकाल लें.
- गूदे को पानी में डालें और उबालें.
- अब आप उबले हुए गूदे में चीनी, काला नमक और पुदीना की पत्तियां डालने और पीस लें.
- अब मिश्रण में 1 लीटर ठंडा पानी मिलाएं.
- मिश्रण को अच्छे से छानकर उसमें काली मिर्च, भुना हुआ जीरा मिलाएं.
- अब इसमें बर्फ के क्यूब डालें और ठंडा ठंडा आम का पन्ना तैयार है.
गर्मियों में अकसर लोगों को कुछ ठंडा पीने का मन करता है. ऐसे में आप अपने बच्चों को और परिवारवालों को आम का पन्ना सर्व कर सकते हैं.