ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं तंबाकू नियंत्रण बोर्ड की समीक्षा बैठक संपन्न

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जन सामान्य के लाभार्थ संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों एवं योजनाओं की गहनता के साथ समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य से जुड़ी समस्त योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करें एवं अपने अपने क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर योजनाओं के क्रियान्वयन का सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा अन्य विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए एवं समय-समय पर अभियान चलाकर कैंप आदि के माध्यम से भी पात्र व्यक्तियों को स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि चिकित्सक गण समय से अस्पताल में उपस्थित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करें एवं अस्पताल में मानकों के अनुरूप दवाओं की उपलब्धता बनाए रखें ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर से दवाइयां ना खरीदनी पड़े। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण अलर्ट मोड में रहकर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें एवं अस्पताल में बेड, डॉक्टर, मेडिसिन, ऑक्सीजन आदि व्यवस्था पहले से ही सुदृढ़ कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित मरीजों की जांच अवश्य रूप से सुनिश्चित की जाए एवं पॉजिटिव मरीजों को मानकों के अनुरूप इलाज उपलब्ध कराया जाए तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक पॉजिटिव मरीजों से लगातार संवाद बनाए रखें ताकि पॉजिटिव मरीज किसी भी तरह का तनाव महसूस न करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए कि उनके द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए एवं मास्क, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिलाधिकारी ने इसी प्रकार टीबी की बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का संकल्प है कि राष्ट्र को टीबी मुक्त बनाना है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का और अधिक दायित्व बढ़ जाता है कि वह अस्पताल में आने वाले मरीजों में टीबी के लक्षण नजर आने पर तुरंत उनकी जांच कराते हुए उनको दवाइयां उपलब्ध कराएं और दवाइयां देने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा निरंतर उनकी मॉनिटरिंग करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों के द्वारा निरंतर दवाइयों का सेवन किया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का राष्ट्र एवं प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने का जो संकल्प है। उसको साकार किया जा सके। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से वंचित ना रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने जिलाधिकारी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वर्ष 2023-24 कि जिला स्वास्थ समिति की भौतिक एवं वित्तीय बिंदुओं से अवगत कराया। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तंबाकू नियंत्रण बोर्ड की बैठक भी संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने तंबाकू नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तंबाकू विक्रेताओं के पंजीकरण को लेकर उनके द्वारा अपनी कार्य योजना तैयार कर ली जाए, ताकि जनपद में तंबाकू विक्रेताओं के पंजीकरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सके। उन्होंने तंबाकू नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों …

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights