बिजली के खंभे से बांधकर दिव्यांग युवक को बेरहमी से पीटा, जांच शुरू
दरभंगा। मोहम्मदपुर गांव में दिव्यांग युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिव्यांग युवक श्याम साह को बिजली के खंभे से बांधकर पीटते हुए देखा गया। वीडियो में श्याम बार-बार पिटाई करने वालों से रहम की भीख मांगता नजर आ रहा है, लेकिन उसकी गुहार अनसुनी करते हुए आरोपियों ने बाल खींचकर लात-घूंसे बरसाने जारी रखे।
पीड़ित श्याम साह ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है। कुछ दिन पहले पिटाई करने वाले आरोपियों की उनके दोस्तों से मारपीट हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उसे बहला-फुसला कर बाइक पर बिठाया और सुनसान जगह पर ले गए। श्याम ने आरोप लगाया कि गणेश कुमार और सोमनाथ साह नामक युवकों ने उसे बाइक पर ले जाकर बिजली के खंभे से बांध दिया। वहां पहले से मौजूद सूरज साह और अजय कुमार ने उसकी बेरहमी से पिटाई की।