कपाल मोचन में आयोजित पांच दिवसीय मेले के दूसरे दिन बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
हरियाणा। यमुनानगर में कपाल मोचन में आयोजित पांच दिवसीय मेले के दूसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। एकादशी पर साधु संतों ने कपालमोचन में शोभायात्रा निकाली और कपाल मोचन ऋण मोचन व सूरजकुंड सरोवर में विधिवत रूप से राजसी स्नान करके मेले का शुभारंभ किया। हालांकि कपाल मोचन मेला आधिकारिक रूप से 11 नवंबर को शुरू हो गया था।
मेले में दूसरे दिन रात तक ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में कपालभाती मेला में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं ने गो बच्चा घाट, गुरुद्वारा साहिब पहली और दसवीं पातशाही, सूरजकुंड सरोवर पर बाबा दूधाधारी की समाध समेत अन्य मंदिरों में माथा टेक रहे हैं। कपाल मोचन मेला 15 नवंबर तक चलेगा । 14 नवंबर की रात कार्तिक पूर्णिमा व गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में श्रद्धालु सरोवर में स्नान करेंगे।