दिल्‍ली का तापमान गिरकर 4.6 हुआ, समूचे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी, पहाड़ों पर बर्फबारी - न्यूज़ इंडिया 9
राष्ट्रीय

दिल्‍ली का तापमान गिरकर 4.6 हुआ, समूचे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी, पहाड़ों पर बर्फबारी

उत्तरी पर्वतीय राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिसकी वजह से दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के तापमान में गिरावट आ रही है. मध्य प्रदेश में भी पारा गिरा है.

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली में बीते कुछ दिनों में सुबह और शाम के समय तापमान सामान्य से बहुत नीचे पहुंचने के कारण ठंड अपने पैर पसार रही है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर (Cold Wave) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दिल्ली में मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आगामी 4-5 दिनों में दिल्ली का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान बीते सप्ताह से 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया जा रहा है. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, 9 से 15 दिसंबर के बीच न्यूनतम तापमान 9 डिग्री या इससे कम ही रहा है. 12 दिसंबर को यह अपने निचले स्तर 6.4 डिग्री पर पहुंच गया था.

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 18 से 22 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 6 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब श्रेणी’ में बनी हुई है. SAFAR के अनुसार, दिल्ली में आज (शनिवार) यानी 18 दिसंबर को औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 319 दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की वजह से मध्य प्रदेश, राजस्थान में ठंडी हवाएं चल रही हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों सहित एवं भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी एवं बालाघाट जिलों में पूरे सप्ताह हल्के से मध्यम कोहरा (Fog) छाए रहने की संभावना है.

कश्मीर में शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप बढ़ने के साथ ही घाटी में अधिकतर जगह रात के समय तापमान शून्य से नीचे है. मौसत विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, घाटी में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है, जबकि दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे है.

राजस्थान में मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश में 19 दिसंबर तक शीतलहर से अति शीतलहर (Cold Wave) का अलर्ट जारी कर दिया है. इस अलर्ट के मुताबिक, राजस्थान के उत्तरी भाग के कुछ जिले, जिनमें चुरू, सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ शामिल है. इस सर्दी के मौसम में पहली बार राजस्थान में सीकर के फ़तेहपुर में तापमान माइनस में चला गया जहां पर पेड़ पौधों पर बर्फ़ जम गई. चूरू और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान ज़ीरो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button