Delhi News: संतान न होने से टूट चुका था युवक, फिर उठाया हैरान करने वाला कदम; अब पत्नी ने थाने…
दक्षिण दिल्ली। पुलिस ने जैतपुर से 11 महीने के बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने बेटा न होने पर बच्चे का अपहरण किया था। गिरफ्तारी से बचने के चलते आरोपित ने अपनी पत्नी को बच्चे को लेकर थाने भेजा था।
दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि जैतपुर से बुधवार की रात एक बच्चे का बाइक सवार बदमाश के अपहरण करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बृस्पतिवार सुबह कंचन मिश्रा नाम महिला अपहृत बच्चे के साथ जैतपुर थाने आई।
आरोपी नवीन को पुलिस ने पकड़ा
जब उससे पूछताछ की गई कि बच्चा उसे कहां मिला तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। संदेह होने पर टीम गली नंबर 5 जैतपुर एक्सटेंशन पहुंची और महिला के पति नवीन कुमार मिश्रा को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित नवीन ने बताया कि जब वह बुधवार को लगभग 08.30 बजे नाला रोड जैतपुर से गुजर रहा था तो उसने देखा कि एक बच्ची सड़क पर खेल रही थी।
पत्नी ने थाने जाकर बच्चे को सौंपा
वह अपने भाई को खिला रही थी। तभी आरोपित ने बच्चे का अपहरण कर लिया था। आरोपित ने बताया कि उसे बेटा न होने पर बच्चे का अपहरण किया था। कुछ देर बाद जब उसे पता चला कि पुलिस आसपास बच्चे की तलाश कर रही है तो वह डर गया। उसने अपनी पत्नी से बच्चे को पुलिस को सौंपने के लिए कहा। सुबह उसकी पत्नी ने थाना जैतपुर जाकर बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बच्चे की मेडिकल जांच कराकर उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया।