अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली
Delhi Fire: शाहबाद डेरी के झुग्गियों में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट की भी खबर; काबू पाने की कोशिश में दमकलकर्मी
बाहरी दिल्ली। शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर अचानक झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां राहत और बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंची। शुरुआती जानकारी के अनुसार 150 से 200 झुग्गियां आग की चपेट में आ चुकी हैं।
आग के कारण झुग्गियों में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट और धमाके होने की भी खबर आ रही है। आग के कारण पूरे क्षेत्र में कई किलोमीटर तक काले धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल दमकल विभाग के फायर फाइटर आग को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं।