नई दिल्ली। Pathaan Box Office Day 20 Collection: शाह रुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ढेरों धमाल मचा रही है। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज हुई यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में छाई हुई है और कमाई के मामले में इसने इतिहास रच दिया है। ‘दंगल’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ने वाली फिल्म पठान ने घरेलू के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी इतिहास रच दिया है।
पठान ने लिखा सफलता का नया अध्याय
पठान, शाह रुख खान की सबसे बड़ी कमबैक फिल्म है। पूरे चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करते हुए किंग खान ने इस मूवी के जरिये सफलता का नया अध्याय लिखा है। फिल्म ने पहले हफ्ते 364.15 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते 94.15 करोड़ का कलेक्शन किया। अब फिल्म के 20वें दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं।
20वें दिन की इतनी कमाई
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने तीसरे सोमवार को 4.50 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 493.65 करोड़ पहुंच गया है।
1000 करोड़ कमाने के बहुत करीब
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस मूवी ने बॉलीवुड को सफलता के नए पैगाम दिए हैं। सिर्फ डमेस्टिक मार्केट में ही नहीं, बल्कि फिल्म वर्ल्डवाइड भी धमाकेदार कमाई कर रही है। यह मूवी मात्र 20 दिनों में 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने से बस कुछ ही करोड़ों की दूरी पर है। पठान ने अब तक 950 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखकर यही लगता है कि कुछ दिनों में फिल्म इन आंकड़ों को भी पार कर ले जाएगी।