Noida News: दोस्त के साथ नामकरण संस्कार में गए व्यक्ति की मौत
नोएडा (उत्तर प्रदेश), गौतमबुद्ध नगर जिले में जेवर थाना क्षेत्र के करोल गांव में नामकरण संस्कार के दौरान खुशी में चलायी गई गोली लगने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नोएडा के पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया, ‘‘करोल गांव निवासी उदयवीर सिंह पुत्र अमर सिंह के घर पर आज बच्चे का नामकरण संस्कार हो रहा था। उसी दौरान शाम करीब पांच बजे जहांगीरपुर निवासी रोहित सिंह ने अवैध हथियार से ‘हर्ष फायरिंग’ की।’’
उन्होंने बताया, ‘‘खुशी में चलायी गई यह गोली समारोह में आए हरियाणा के पलवल जिला निवासी प्रेम पाल राणा (45) को लगी। उन्हें तत्काल जेवर के कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’
मीडिया प्रभारी ने बताया कि जेवर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी अवैध हथियार से गोली चला रहा था।
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।